जानिये भजनपुर टीकाकरण केंद्र में रविवार को तीसरे दिन कितने 18+ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन। Banbasa News

 


बनबसा। पूर्णागिरि इंटर काॅलेज भजनपुर में लगे एकमात्र टीकाकरण केंद्र में रोजाना काफी संख्या में 18 से 45 वर्ष के युवा वैक्सीन लगाने पहुंच रहे हैं। रविवार को 371 युवाओं ने केंद्र में पहुंचकर कोवैक्सीन लगवाई। वहीं, टनकपुर पावर स्टेशन के चिकित्सालय में 45 से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम जारी है।

बनबसा के मां पूर्णागिरि इंटर काॅलेज भजनपुर में 14 मई से टीकाकरण केंद्र की शुरुआत हुई है। यहां पर 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को कोवैक्सीन लगाई जा रही है। पिछले तीन दिनों के अंदर वैक्सीन लगाने वाले युवाओं में रोजाना वृद्धि होती जा रही है। नोडल अधिकारी डाॅ.उमर ने बताया कि रविवार को सुबह 10 से 5 बजे तक चले टीकाकरण केंद्र में 371 युवाओं ने कोवैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगाने के बाद किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। टीकाकरण करने वाली टीम में बीएचडब्ल्यू भावना पोखरिया, देवकी रावत, महिपाल सिंह, गरिमा, गणेश चंद शामिल रहे। उधर, टनकपुर पावर स्टेशन के चिकित्सालय में रविवार को 45 से अधिक आयु के 30 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। टीम में डाॅ.ज्योर्तिमय जैन, फार्मेसिस्ट रतन, भगवती मिराल, विनीता, प्रियंका, मंगला और संजय सामंत शामिल थे। नोडल अधिकारी डाॅ.उमर ने बताया कि अब सभी को दूसरी डोज 84 दिन के बाद लगाई जाएगी। तारीख एवं अन्य जानकारी संबंधित पोर्टल पर मोबाइल डालकर ली जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ