![]() |
बनबसा थाने में सैनेटाइजर का छिड़काव करता पर्यावरण मित्र। |
बनबसा। रविवार को नगर पंचायत की ओर से मुख्य बाजार, वार्ड नंबर एक, दो, तीन और चार में सैनेटाइजर का छिड़काव किया गया। इस दौरान लोगों से घर पर ही रहने की अपील की गई।
नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल एवं प्रभारी अधिशासी अधिकारी डाॅ.केएस रंजन के निर्देशानुसार रविवार को पंचायत के पर्यावरण मित्रों ने मुख्य बाजार के अलावा वार्ड एक, दो, तीन और चार की गलियों, थाना, पेट्रोल पंप, बस अड्डा, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, झुग्गी बस्तियों, कंटेनमेंट जोनों के अलावा लोगों के घर-घर में जाकर स्प्रे मशीन से सैनेटाइजर का छिड़काव किया। पंचायत अध्यक्ष ने लोगों से कोरोना को लेकर कतई ढिलाई नहीं बरतने की अपील की। कहा कि जब तक सभी को वैक्सीन नहीं लग जाती, तब तक सभी को सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि हाथों को सैनेटाइजर या साबुन से बार-बार धोने के साथ ही मास्क का प्रयोग हर समय करना होगा, तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ