बनबसा। जिले की सीमा पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को भी बाहरी राज्यों एवं जिले से आने वालों की कोरोना जांच की। उन्होंने 9 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच कर रिपोर्ट भेजी, जबकि 32 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए, जिसमें से बनबसा निवासी एक व्यक्ति पाॅजिटिव आया। उसे होम आइसोलेट किया गया है। अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन एक हजार लोग जिले की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं, जिसमें से अधिकतर कोरोना जांच करवा कर ही आ रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ