![]() |
Banbasa News - Vaccine News |
बनबसा। बनबसा क्षेत्र में 18 आयुवर्ग वालों की वैक्सीन खत्म होने से सोमवार को टीकाकरण केंद्र में ताले लटके रहे। वहीं, टनकपुर पावर स्टेशन NHPC के चिकित्सालय में मात्र दस लोग ही टीके लगाने पहुंचे। चम्पावत जिले का स्वास्थ्य विभाग एक जून से गांव-गांव शिविर लगाकर 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को कोरोना के टीके लगायेगा।
वहीं बार बार वैक्सीन ख़त्म होने से बनबसा क्षेत्र के युवावर्ग के मन में बहुत निराशा व गुस्सा भरा हुआ है। सीमान्त बनबसा के सैकड़ों युवा रोज अपनी बारी के इंतज़ार में Cowin पोर्टल पर जाकर, कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिये स्लॉट हासिल करने के लिये बैठे रहतें हैं, लेकिन पोर्टल बन्द होने की वजह से हर बार निराशा ही हाथ लागली है। ज्ञात हो कि पिछले चार दिनों से भजनपुर टीकाकरण केन्द्र पर 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने हेतु स्लॉट बुकिंग बन्द है। आज सोमवार को भी स्लॉट बुकिंग के लिए पोर्टल नहीं खुला जिस से मंगलवार को भी टीकाकरण का कार्य बन्द रहेगा। बुधवार की छुट्टी होने के कारण मंगलवार को भी स्लॉट की बुकिंग नहीं होगी। युवाओं के आक्रोश का मुख्य कारण यह भी है कि जब वैक्सीन की कमी है तो, स्वास्थ्य विभाग इसके बारे में कोई पूर्वसूचना क्यों नहीं करता है। जिस पर नोडल अधिकारी डाॅ० उमर ने बताया कि वैक्सीन खत्म होने की वजह से सोमवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु के लोगों को कोरोना के टीके नहीं लग सके और भजनपुर इंटर काॅलेज स्थित टीकाकरण केंद्र बंद रहा। उन्होंने बताया कि जब वैक्सीन मिलेगी तब टीकाकरण कार्य शुरू किया जाएगा।
साथ ही टनकपुर पावर स्टेशन NHPC के चिकित्सालय में डाॅ० ज्योतिर्मय जैन के नेतृत्व में टीम ने 45 वर्ष से अधिक आयु के दस लोगों को टीके लगाये। डाॅ० जैन ने 45वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण केंद्र में आकर वैक्सीन लगाने की अपील की है।
बनबसा के नोडल अधिकारी डाॅ० उमर ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए एक जून को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपकरिया, दो जून को प्राइमरी विद्यालय गुदगी, तीन जून को प्राइमरी पाठशाला चंदनी और चार जून को राजकीय इंटर काॅलेज भजनपुर में शिविर लगाए जाएंगे, जहां उन्हें कोरोना की वैक्सीन लगायी जायेगी।
0 टिप्पणियाँ