![]() |
कै० भानी चंद, पूर्व सैनिक (फाइल चित्र) |
बनबसा। कोविड कर्फ्यू में बंद पड़ी बनबसा की आर्मी कैंटीन से शराब निकलने की वायरल पर्ची का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व सैनिक एवं गौरव सैनानी कल्याण समिति टनकपुर-बनबसा के अध्यक्ष कै० भानी चंद ने कहा कि जब आर्मी कैंटीन बन्द थी, तो शराब बाहर कैसे निकली, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
वहीँ इसी मामले के बारे में बताते हुये भूतपूर्व सैनिक संगठन खटीमा के अध्यक्ष केएस खनका ने कहा कि इस मामले की जानकारी मुझे 24 मई को हुई थी, तब मैने कैंटीन मैनेजर नारायण दत्त पाण्डेय से बात भी की थी। शराब निकलने वाली पर्ची जिस पूर्व सैनिक के नाम की है, उसके रिश्तेदार बनबसा कैंटीन में कार्यरत हैं, लेकिन उस रिश्तेदार को कैंटीन से शराब लेने की अनुमति नहीं है और जब कैंटीन बंद है, तो शराब बाहर कैसे निकली, इसकी जांच होनी चाहिये और जो भी दोषी पाया जाये उसके खिलाफ शख्त कार्यवाही की जानी चाहिये।
0 टिप्पणियाँ