![]() |
चन्दनी में कोरोना वैक्सीन लगाती महिला स्वास्थ्य कर्मी। |
बनबसा। आज वृहस्पतिवार को चन्दनी के प्राइमरी विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण कैम्प लगाया गया। बनबसा के नोडल अधिकारी डाॅ० उमर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को उनके घर के पास ही कोरोना वैक्सीन लगाने की सुविधा देने के उद्देश्य से जगह-जगह कैम्प लगाये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज वृहस्पतिवार को चन्दनी में कैम्प लगाया गया, जहां आज 45 वर्ष की आयु से अधिक के 21 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी गयी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 04 जून को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैम्प भजनपुर इन्टर कॉलेज, बनबसा में लगाया जायेगा।
श्री पूर्णागिरि इन्टर कॉलेज, भजनपुर टीकाकारण केन्द्र में वैक्सीन खत्म होने से 18 वर्ष से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को चौथे दिन भी कोरोना वैक्सीन नहीं लग पायी। इस से बनबसा क्षेत्र की जनता बहुत निराश है। नोडल अधिकारी ने कहा कि भजनपुर केन्द्र पर कोरोना की वैक्सीन आते ही, टीकाकरण कार्य पुनः शुरू हो जायेगा।
डाॅ० ज्योतिर्मय जैन ने बताया कि NHPC चिकित्सालय में आज भी 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई व्यक्ति टीका लगाने नहीं पहुँचा, जिससे वहाँ भी टीकाकरण कार्य ठप रहा। उन्होंनेे लोगों से अपील की कि 45 वर्ष से अधिक आयु के जो लोग भी कोरोना वैक्सीन लगाने से छूट गये हैं कृपया जल्दी से जल्दी NHPC टीकाकरण केन्द्र पहुँच कर कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवा लें।
0 टिप्पणियाँ