Banbasa News - कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने टनकपुर में कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित।

Banbasa News - कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय जी ने टनकपुर में कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित।

बनबसा के समाजसेवी फार्मासिस्ट अमित जोशी को सम्मानित करते मंत्री अरविन्द पाण्डेय

टनकपुर। उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री व चम्पावत जिले के कोविड प्रभारी मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने नगरपालिका सभागार, टनकपुर में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं से मुलाकात की तथा उनके अनुभवों को जाना। कैबिनेट मंत्री अरविन्द जी ने कोरोना योद्धाओं के विषम परिस्थितियों से लड़ने के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि जरूरत है कि सभी लोग इनके अनुभवों से सीखें। जिससे हम इस वैश्विक महामारी से आसानी से जीत सकेंगे। इस संकट काल में आमजन की सुरक्षा के लिए दिन-रात निरंतर कार्य कर रहे कोरोना योद्धाओं के सम्मान हेतु इस कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं को कोरोना काल में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, पर्यावरण मित्र, राजस्व कर्मी एवं समस्त सहयोगी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

 वैश्विक महामारी कोरोना में दिन रात लगन व मेहनत से श्रेष्ठतम कार्य करने के लिये स्वास्थ्य विभाग की टीम में से बनबसा निवासी समाजसेवी फार्मासिस्ट अमित जोशी, टनकपुर सरकारी चिकित्सालय के सीएमएस डॉ० एच० एस० ह्यांकी, डॉ० हेमन्त शर्मा, डॉ० उमर, डॉ० दानिश आदि लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 कैबिनेट मंत्री ने कोविड कार्य मे लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि सभी के प्रयासों से आज जनपद में कोरोना पॉजिटिव केसों में गिरावट आयी है, जो कि सुखद समाचार है। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन हर परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस परिस्थिति में हमें इंसानियत के नाते सभी का साथ देना चाहिए। एक दूसरे का सहयोग करने से ही हम इस कोरोना महामारी से जीतेंगे।

Banbasa News - कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने टनकपुर में कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित।

नायाब तहसीलदार पिंकी आर्या को सम्मानित करते मंत्री अरविन्द पाण्डेय

 अंत मे अरविन्द पाण्डेय जी ने कहा कि अपने घर-परिवार से दूर, सभी की रक्षा और सुरक्षा हेतु निरंतर कार्यरत और वैश्विक महामारी के सम्मुख सशक्त ढाल की तरह खड़े समस्त कोरोना योद्धाओं को मेरा सादर नमन एवं सह्रदय साधुवाद और मैं सभी कोरोना योद्धाओं के उत्तम स्वस्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूँ।  

 इस मौके पर पूर्व सांसद बलराज पासी, चम्पावत जिलाधिकारी विनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह, चम्पावत सीएमओ डॉ०  आर० पी० खंडूरी, उपजिलाधिकारी श्री पूर्णागिरि तहसील टनकपुर हिमांशु कफलटिया, नायाब तहसीलदार पिंकी आर्या, सीईओ आर० सी० पुरोहित, टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा, भाजपा चम्पावत जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ