![]() |
वार्ड नं 1, पेट्रोल पंप के सामने बाढ जैसे हालात। |
बनबसा। बनबसा वार्ड नंबर 01 निवासी अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के चम्पावत जिलाध्यक्ष निर्मल थ्वाल जी द्वारा 20 मई, 2021 को वार्ड नं० 01 में पानी भरने कि समस्या को लेकर नगर पंचायत बनबसा पर नाराजगी जताते हुये बताया गया कि बनबसा नगर पंचायत बनने से लेकर अब तक शहर के मुख्य मार्ग से लगे पांच गांव का लिंक मार्ग हर बरसात के मौसम में जलमग्न रहता है। बस स्टेशन से आने वाला नाले का पानी इस मार्ग पर आकर डायवर्ट हो जाता है। जबकि इस मार्ग में पुलिया है, जो बंद पड़ी है। नगर पंचायत को लिखित में शिकायत देने के बावजूद भी यह पुलिया आजतक साफ नही करवायी गयी है।
साथ ही निर्मल जी ने यह भी बताया कि, इससे हर वर्ष फसल एवं जनजीवन प्रभावित हो रहा है, कोरोना महामारी के समय इस अप्रत्याशित आपदा से, आज ही भवन निर्माण को रखा रेता इस बहाव में बह गया। उन्होंने मांग कि है की कृपया नगर पंचायत या कोई जनप्रतिनिधि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करे।
साथ ही निर्मल जी ने यह भी बताया कि, इससे हर वर्ष फसल एवं जनजीवन प्रभावित हो रहा है, कोरोना महामारी के समय इस अप्रत्याशित आपदा से, आज ही भवन निर्माण को रखा रेता इस बहाव में बह गया। उन्होंने मांग कि है की कृपया नगर पंचायत या कोई जनप्रतिनिधि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करे।
0 टिप्पणियाँ