![]() |
Banbasa News - Vaccine Update |
बनबसा। सीमान्त क्षेत्र बनबसा के युवाओं के लिए आज एक अच्छी खबर सामने आ रही है, लगभग हफ्ते भर से अधिक समय से बंद कोरोना टीकाकरण का कार्य पुन: आरम्भ होने जा रहा है। अब 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य नये टीकाकरण केन्द्र APHC, Banbasa, Champawat, Uttrakhand में होगा। ज्ञात हो कि श्री पूर्णागिरी इंटर कॉलेज, भजनपुर स्थित टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण का कार्य पिछले एक हफ्ते से बंद है। भजनपुर टीकाकरण केन्द्र पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का कार्य चल रहा था, किन्तु बार बार वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण केन्द्र पर टीका लागने का कार्य बाधित होता रहा और पिछले शुक्रवार के बाद से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य पूर्णत: बंद था। इससे वैक्सीन लगवाने के इच्छुक बनबसा क्षेत्र के लोगों में निराशा और असमंजस का माहौल बना हुआ था, कि क्या अब बनबसा में वैक्सीन लगेगी भी या नहीं। इस बीच सीमान्त क्षेत्र के कई लोगों ने टनकपुर GIC टीकाकरण केन्द्र में जाकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवायी। जिसके कारण पिछले एक हफ्ते से बनबसा के भजनपुर टीकाकरण केन्द्र के लिए स्लॉट भी बुक नहीं हो रहे थे।
![]() |
Banbasa News |
हफ्ते भर बाद आज बनबसा के लिए Cowin.gov.in के पोर्टल पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक होने प्रारम्भ हुये। लेकिन भजनपुर की जगह एक नये टीकाकरण केन्द्र APHC, Banbasa, Champawat, Uttrakhand का नाम देख बहुत से लोग दुविधा में पड़ गये कि स्लॉट बुक करें अथवा नहीं? क्या स्लॉट बुक करने के बाद भी उन्हें वैक्सीन लग पाएगी या नहीं?
कई लोग तो इन्टरनेट पर सर्च करने लगे कि-
- APHC, Banbasa, Champawat, Uttrakhand कहाँ हैं?
- Banabasa में 18 वर्ष से अधिक के लोगों को कहाँ लगेगी Corona Vaccine?
स्वास्थ्य विभाग से इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि बनबसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (APHC) को नया टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है, यह सरकारी अस्पताल चुनाभट्टा रोड पर बनबसा के नगर पंचायत कार्यालय के पास स्थित है। अब से नये केन्द्र APHC, Banbasa में ही 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य किया जायेगा। इस केन्द्र पर COVISHIELD Vaccine लागाई जायेगी। जिसमें पहले दिन 11 जून को वैक्सीन लगवाने के लिए बनबसा के लगभग 200 से अधिक लोगों ने अपने स्लॉट बुक किये हैं।
आवश्यक जानकारी:- जिन लोगों ने कोवैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है उन सभी के पास दूसरी डोज लगाने के sms आ रहे हैं। कृपया ऐसे 178 वर्ष से 44 वर्ष के मध्य के आयुवर्ग के लोग ध्यान दें:-
- कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद ही लगेगी।
- अभी कोवैक्सीन उत्तराखंड राज्य में उपलब्ध नहीं है, कोवैक्सीन आने के बाद ही लगायी जायेगी।
- कोवैक्सीन भजनपुर, बनबसा टीकाकरण केन्द्र पर ही लगायी जायेगी, ताकि किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति उतपन्न ना हो।
- कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिन बाद ही लगेगी।
- बनबसा के नये APHC कोरोना वैक्सीन केन्द्र पर कोविशील्ड की पहली डोज ही लग रही है।
नोट:- यह जानकारी वर्तमान की है, भविष्य में अगर इसमें कोई बदलाव होता है तो उसके विषय में आप स्वास्थ विभाग से सम्पर्क करें।
2 टिप्पणियाँ
Covaxin ki koi update hai kya first dose lagaye hue 28 din ho chuke hai
जवाब देंहटाएंकुछ ही दिन में कोवैक्सीन आने वाली है सर।
हटाएंकोवैक्सीन की दूसरी खुराक मिनिमम 28 बाद लगवानी है और मैक्सिमम 42 दिन के अन्दर
केन्द्र सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार कोवैक्सिन की दूसरी खुराक पहली के चार से छह सप्ताह बाद ली जा सकती है।