Banbasa News - नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 में गया कीटनाशक दवाओं का छिड़काव।

 

वार्ड 07 में सभासद रंजना कश्यप ने नेतृत्व में कीटनाशक छिड़कते पर्यावरण मित्र।


बनबसा। नगर पंचायत, बनबसा के वार्ड नंबर 07 में सभी नाले नालियों में कीटनाशक दवाइयों का स्प्रे टैंकर द्वारा किया गया।

 दिनाँक 08 जून 2021 को वार्ड नंबर 07 की सभासद कु० रंजना कश्यप की अध्यक्षता में वार्ड 07 में कीटनाशक दवाइयों का नालियों में छिड़काव किया गया। जिसमें नगर पंचायत बनबसा के पर्यावरण मित्रों का पूर्ण योगदान रहा। पर्यावरण मित्रों ने सभासद रंजना के साथ पूरे वार्ड की लगभग सभी मुख्य नालियों में दवाओं व कीटनाशकों का स्प्रे किया। ज्ञात हो कि पर्यावरण मित्रों द्वारा लगातार  बनबसा के नगर पंचायत क्षेत्र में नालियों की साफ सफाई, सेनेटाइजर का छिड़काव व कीटनाशक आदि का स्प्रे समय समय पर किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ