Banbasa News - जरूरतमंद बेटी ज्योति व शिवानी के लिए देवदूत बने लोहाघाट थानाध्यक्ष मनीष खत्री।

 सहायता राशि का चैक देने के बाद ज्योति के पिता का अभिवादन स्वीकार करते थानाध्यक्ष मनीष खत्री

चम्पावत। बनबसा के पूर्व थानाध्यक्ष व वर्तमान थानाध्यक्ष लोहाघाट मनीष खत्री जी द्वारा एक बार फिर से मिसाल पेश की गयी। वह एक बच्ची के लिये देवदूत बनकर आगे आये और उन्होंने हड्डी के कैन्सर से पीड़ित 15 वर्षीय छात्रा ज्योति अधिकारी के इलाज के लिए 21000 रूपये का चैक उनके पिता को सौंपा।

  ज्ञात हो कि बाराकोट के पड़ासो सेरा ग्राम निवासी खीम सिंह अधिकारी आर्थिक तंगी के चलते अपनी बेटी का इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं। करीब 07 महीने पूर्व पैर के घुटने में हड्डी का कैन्सर होने के चलते वह अपनी बेटी ज्योति को इलाज के लिये दिल्ली ले गये थे, जहाँ कुछ दिन एक अस्पताल में इलाज चला। लेकिन धीरे धीरे आर्थिक स्थिति बिगड़ने पर उन्हें अधूरे इलाज में ही बेटी को लेकर वापस बाराकोट लौटना पड़ा। विगत दिनों ज्योति का स्वास्थ्य खराब होने के कारण परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट में उपचार हेतु लाया गया तो चिकित्सकों द्वारा ज्योति का उपचार एम्स दिल्ली में कराये जाने की सलाह दी गयी। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण जिन्दगी और मौत से जूझ रही अपनी बेटी के उपचार के लिये उनके परिजनों द्वारा लोगों से अपनी बेटी के इलाज में सहयोग करने के लिये मदद की गुहार लगायी गयी। जिसकी जानकारी जैसे ही लोहाघाट के थाना प्रभारी मनीष खत्री जी को हुई उन्होंने सच्ची मानवता का परिचय देते हुये दिनांक 03 जून, 2021 को अपने साथियों के सहयोग से 21000 रूपये की धनराशि जुटा कर ज्योति के पिता खीम सिंह को चैक के रूप में दे दी।

  खत्री जी ने आशा जतायी है कि इस बेटी को अब जल्द से जल्द अच्छा इलाज मिल सकेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि यह सहयोग राशि उन्होंने स्वयं एवं जनपद पिथौरागढ़ निवासी अपने दोस्तों के सहयोग से आपस में एकत्रित की गयी है। सहयोग करने वाले उनके मित्रों के नाम कुलदीप रावत, मनीष खाती, चंद्रशेखर कन्याल व नवनीत वर्मा हैं। उनकी इस पहल के बाद क्षेत्र के कई अनेक सामाजिक व राजनैतिक संस्था के लोग भी इस बच्ची की मदद को आगे आये हैं।


मृतक दिनेश की बेटी शिवानी को आर्थिक सहायता राशि का चैक सौंपते थानाध्यक्ष मनीष खत्री।

  आपको याद दिलाते चलें की अभी कुछ दिन पूर्व में भी मनीष खत्री जी द्वारा बाराकोट के ही एक दूसरे परिवार की भी आर्थिक मदद की गयी थी। बाराकोट के मिरतोली गाँव के होटल व्यवसायी 39 वर्षीय दिनेश चन्द्र का कोरोना के चलते देहान्त होने पर उनका परिवार भुखमरी की कागार पर पहुँच गया था, मामले की जानकारी मिलते ही मित्र पुलिस के सामाजसेवी थानेदार मनीष जी द्वारा स्वयं उनके घर पहुँच कर उनके बच्चों को भी आर्थिक सहायता राशि का चैक सौंपा गया था।


 ज्ञात हो कि दिनेश चन्द्र बहुगुणा बाराकोट में एक छोटा सा खाने का होटल चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। कुछ समय पूर्व उनकी पत्नी दीपा देवी की दोनों किडनियाँ खराब हो गयीं, दिनेश द्वारा अपनी पत्नी को इलाज के लिये हल्द्वानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ वह डायलिसिस पर थीं। इसी दौरान अस्पताल के चक्कर लगाते-लगाते दिनेश कोरोना महामारी की चपेट में आ गये और बहुत ज्यादा स्वास्थ्य गड़बड़ होने पर उन्हें 12 मई को चम्पावत के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ 3 दिन बाद ही 15 मई को उनकी कोरोना से मृत्यु हो गयी थी। जिसके बाद दिनेश के परिवार में उनकी एक बूढ़ी माँ, उनके दो बच्चे शिवानी व महेश और एक बीमार पत्नी बचे हैं।


सोशल मिडिया पर वायरल शिवानी द्वारा मदद के लिये लिखा गया मार्मिक पत्र


  दिनेश की बेटी शिवानी बहुगुणा ने सोशल मिडिया पर एक पत्र के माध्यम से एक मार्मिक अपील की, जिसमें उन्होंने अपने परिवार की पूरी दयनीय स्थिति को लोगों के सामने रखा, साथ ही अपनी माँ का इलाज कराने और उनकी जान बचाने की गुहार लगायी। बच्ची ने पत्र के माध्यम से बताया कि माँ के इलाज के लिये उनके पिता ने यहाँ वहाँ से करके 10 लाख रुपये का कर्जा लिया था, वर्तमान में उनकी माँ के डायलिसिस और दवाइयों का एक हफ्ते का खर्चा ही 8 हजार से अधिक का है। बच्चों ने यह भी लिखा कि ईलाज तो दूर की बात है इस समय उनके पास खाने के लिये भी पैसे नहीं हैं। पहले से आर्थिक कर्जे के बोझ तले दबे परिवार पर, परिवार के इकलौते कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु के बाद खाने पीने का संकट भी गहरा गया है। अब इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई सामाजिक संस्थाऐं, राजनीतिक और स्थानीय लोग भी इस परिवार की मदद के लिये आगे आ रहे हैं।


  थानाध्यक्ष लोहाघाट मनीष खत्री द्वारा किये गये इस मानवतापूर्ण जनसेवा के कार्य पर ज्योति व शिवानी के परिजनों तथा क्षेत्रीय जनता के द्वारा मनीष जी को व्यक्तिगत रूप से सराहते हुये धन्यवाद प्रेषित किया गया है। साथ ही क्षेत्रीय जनता के द्वारा चम्पावत जनपद की मित्र पुलिस द्वारा चालये जा रहे "मिशन हौसला" की भी सराहना की गयी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ