About Us

 About Us

सर्वप्रथम आपका Banbasa News वेब पोर्टल में हार्दिक स्वागत है।  

 मित्रों, इस पोर्टल की शुरुआत 13 मई, 2021 से की गयी है। लॉकडाउन के इस समय में जब एक दिन मैंने गूगल पर ‛बनबसा न्यूज़’ सर्च किया तो कई दिन पुरानी खबरें या आधे अधूरे समाचार प्राप्त हुये। फिर मन मे विचार आया कि काश कोई ऐसा वेब पोर्टल / बेवसाइट होती जहाँ से बनबसा की हर छोटी बड़ी घटना के बारे में हमें जानकारी मिल सकती। इस वेब पोर्टल को बनाने का उद्देश्य भी यह ही है कि आप लोगों के समक्ष बनबसा से जुड़ी हर खबर, हर समाचार को लाया जा सके। 

 इस पोर्टल के माध्यम से हम आपके सामने लायेंगे "बनबसा वासियों के असली मुद्दे, करेंगे आपकी समस्याओं के सामाधान के प्रयास, सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों से करेंगे सीधे बात और साथ ही शासन - प्रशासन के कार्यों को आप तक पहुंचायेंगे, हम बनेंगे आपकी आवाज।" Banbasa News - आपकी न्यूज़

  रेगुलर अपडेट के लिये कृपया हमारे साथ जुड़ें रहें और साथ ही हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करना ना भूलें। आप बनबसा, टनकपुर क्षेत्र से जुड़ी खबरें, घटनायें, समाचार और उन से जुड़े फ़ोटो व वीडियो आदि हमें हमारे फेसबुक पेज में मैसेज के जरिये और ई-मेल आईडी में भी ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं, जो कि आपको हमारे Contact Us पेज में मिल जायेगी।

 आने वाले समय में आपके इस Banbasa News वेब पोर्टल पर आपको सीमांत क्षेत्र बनबसा/टनकपुर के अलावा आसपास के क्षेत्रों की न्यूज़, उत्तराखण्ड राज्य के खास समाचार, देश मे चलने वाली बड़ी खबरों के साथ, खेलों से संबंधित समाचार भी प्राप्त होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. बहुत सुंदर
    हमें बनबसा की खबरों के लिए किसी ऐसे ही माध्यम की आवश्यकता थी
    बहुत बहुत धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं