Breaking News- कोरोना कर्फ्यू की नई SOP हुयी जारी, कोविड प्रोटोकॉल के साथ जिम, स्टेडियम वन्य अभ्यारण्य भी खुले।

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा आज नई SOP जारी करते हुये, कोविड कर्फ्यू को राज्य में 1 सप्ताह के लिये बड़ा दिया गया है। अब राज्य में कोरोना कर्फ्यू दिनाँक 29 जून, 2021 सुबह 06 बजे से दिनाँक 06 जुलाई, 2021 सुबह 06 बजे तक जारी रहेगा।

जानिये नई COVID GUIDELINE में क्या है नया-

1. राज्य में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान (बाजार) दिनाँक 29 जून, 30 जून, 01 जुलाई, 02 जुलाई, 03 जुलाई और 05 जुलाई (क्रमशः मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और सोमवार) को सुबह 08 बजे से शाम 07 बजे तक खुले रहेंगे। लेकिन समस्त सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, ऑडिटोरियम आदि अगले आदेश तक बन्द रहेंगे।

2. राज्य में सभी जिम कोरोना नियमों का पालन करते हुये 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।

3. राज्य में खेलों से जुड़े संस्थान, स्टेडियम व मैदान 18 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिये कोरोना नियमों का पालन करते हुये 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खुलेंगे।

4. राज्य में सभी सब्जी/फल की दुकानें, डेयरियां, मिठाई की दुकानें एवं फूलों की दुकानें दैनिक सुबह 08 बजे से शाम 07 बजे तक खुलेंगी।

5. COVID Curfew के दौरान 04 जुलाई, 2021 दिन रविवार को बाजार बन्द रहेंगे। इन दिनों नगर निकाय द्वारा समस्त सार्वजनिक स्थानों पर सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जायेगा

विस्तार से पढिये क्या है नई SOP (COVID Curfew Guidelines) में:-

New Covid-19 Guideline - 01


New Covid-19 Guideline - 02


New Covid-19 Guideline - 03


New Covid-19 Guideline - 04


New Covid-19 Guideline - 05


New Covid-19 Guideline - 06


New Covid-19 Guideline - 07


New Covid-19 Guideline - 08


New Covid-19 Guideline - 09


New Covid-19 Guideline - 10


New Covid-19 Guideline - 11


New Covid-19 Guideline - 12



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ