Breaking News-चम्पावत जिले में हफ्ते में दो दिन नहीं होगा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का कार्य, जानिये कारण। Banbasa News

 

आवश्यक सूचना:- चम्पावत जिले में हफ्ते में दो दिन नहीं होगा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का कार्य। Banbasa News

आवश्यक सूचना:- चम्पावत जिले में हफ्ते में दो दिन नहीं होगा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का कार्य।

बनबसा। प्रत्येक बुधवार और शनिवार को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का कार्य नहीं होगा। नोडल अधिकारी डाॅ.उमर ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में वैक्सीनेशन समेत कई अन्य कार्यों के लिए एएनएम, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों की ड्यूटी लगाई गई थी, इस कारण एएनएम सेंटरों में बच्चों, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का कार्य बाधित हो रहा था। उच्चाधिकारियों से आए आदेश के बाद प्रत्येक फिर से बुधवार और शनिवार को बच्चों, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा, लिहाजा सप्ताह के इन दो दिनों में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य बंद रहेगा। बनबसा में टनकपुर पावर स्टेशन के चिकित्सालय और श्री पूर्णागिरि इंटर काॅलेज भजनपुर में बनाए गए टीकाकरण केंद्र इन दो दिन बंद रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ