![]() |
बनबसा पुलिस की गिरफ्त में अवैध शराब तस्कर |
जिसमें पहले मामले में थाना क्षेत्र अंतर्गत लामापुल बनबसा से अभियुक्त रामलखन सिंह पुत्र चुरा बहादुर, निवासी कैनाल कालोनी, बनबसा के कब्जे से 33 पव्वे नेपाली शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त संबंध में थाना बनबसा में मुकदमा FIR No- 23/21 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
वहीँ दूसरे मामले में थाना क्षेत्र अंतर्गत बमनपुरी बनबसा से अभियुक्त प्रेम सिंह राणा पुत्र स्व0 मुन्ना सिंह, निवासी ग्राम वमनपुरी, बनबसा के कब्जे से 50 पाउच कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। ।
उक्त संबंध में थाना बनबसा में मुकदमा FIR No- 24/21 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
0 टिप्पणियाँ