
आवश्यक सूचना
कोविड पॉजिटिव मरीज जो होम आइसोलेशन में है उनके लिए आवश्यक सूचना -

आवश्यक सूचना
1. होम आइसोलेशन समय 10 दिन एवम होम क्वारंटाइन समय 7 दिन कुल 17 दिन सैंपलिंग करने कि तिथि से मरीज को होम आइसोलेशन में सभी लोगो से दूर रहना है।
2. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त मेडिसिन किट को निर्देशानुसार जरूर खाएं।
3. 17 दिन पूरे होने के पश्चात वह बाहर निकल सकता है और लोगो से मिल सकता है उसे किसी प्रकार की दोबारा टेस्टिंग की आवश्यकता नही है परन्तु अगर उसे फिर भी लगता है की दोबारा टेस्टिंग करानी है तो वह हॉस्पिटल आकर टेस्ट करा ले।
4. दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी।
5. अपने हाथो को बार बार साबुन से धोएं एवम सैनिटाइज करें।
इन नियमों का पालन जरूर करें और स्वास्थ्य रहें। धन्यवाद!
0 टिप्पणियाँ