मिशन हौसला के तहत बनबसा पुलिस ने फिर की गरीबों, असहायों और कोरोना पीड़ितों की मदद। Banbasa News

 

चंदनी में कोरोना संक्रमित के घर पर राशन किट उपलब्ध कराती बनबसा पुलिस।

बनबसा। मिशन हौसला के तहत सीमांत जिले की पुलिस गरीबों, असहायों और कोरोना पीड़ितों की मदद को लगातार हाथ बढ़ा रही है। इसी क्रम में बनबसा पुलिस ने शनिवार को जहां एक महिला के लिए आॅक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराकर उसकी जान बचाई, वहीं, कोरोना पीड़ित व्यक्ति समेत तीन लोगों के घर पर राशन किट पहुंचाया।

एसपी लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार और सीओ के निर्देशन में सीमांत क्षेत्र की पुलिस राष्ट्रीय आपदा के समय अपनी मित्रता का फर्ज बखूबी निभा रही है। पिछले दिनों कोरोना पीड़ित वृद्ध का अंतिम संस्कार करने के साथ ही गरीबों, असहायों को राशन किट उपलब्ध कराकर बनबसा पुलिस ने मदद की। इसी क्रम में शनिवार को भी बनबसा पुलिस ने मीना बाजार निवासी सुरेश गुप्ता की पत्नी कमला गुप्ता के लिए काफी कोशिशों के बाद क्षेत्र से ही आॅक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया, जिससे उसकी जान बच सकी। कमला गुप्ता को सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी। इसके अलावा चंदनी निवासी देवीचरन पंत ने पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर बताया कि वह विगत कई दिनों से कोरोना संक्रमित होने के कारण होम आइसोलेट है। घर पर जरूरी वस्तुएं खत्म हो गई हैं और घर पर कोई अन्य व्यक्ति नहीं होने के कारण बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। इस पर थानाध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी ने पुलिस टीम के साथ चंदनी पहुंचकर देवीचरन को आवश्यक खाद्य सामग्री दी। साथ ही उनसे सरकारी गाइडलाइन का पालन करने और चिकित्सकों द्वारा दी गई दवाओं का समय पर सेवन करने की अपील की। वहीं, थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चंदनी निवासी गरीब और असहाय देवकी नंदन पंत, रेनू जोशी को उनके घर जाकर राशन किट दिया। टीम में एसआई अंजू यादव, कांस्टेबल कुलदीप सिंह शामिल थे।

 जनपद चम्पावत पुलिस से किसी प्रकार के सहयोग जैसे- मेडिकलउपकरण, दवाइयों, खाद्यसामग्री या अन्य से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो सहायता के लिए जनपद चम्पावत पुलिस के हेल्पलाईन नं0 112, 05965230607, 9411112984 पर सूचना दे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ