पुलिस ने आलावृत्ति खटीमा निवासी प्रदीप सिंह को 80 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बनबसा थाने में तैनात एसआई अरविंद कुमार, कांस्टेबल बृजेश कुमार, शैलेंद्र सिंह मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए थाना क्षेत्रांतर्गत हुड्डी नदी किनारे गश्त कर रहे थे, तभी आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया, जिसकी तलाशी लेने पर कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
उक्त संबंध में थाना बनबसा में मुकदमा FIR No- 22/21 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
0 टिप्पणियाँ