भारत-नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों और वन कर्मियों ने रविवार को संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र में गश्त की। Banbasa News

 

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पिलर संख्या  803/10 के पास पहुंचा गश्ती दल।

बनबसा। भारत-नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों और वन कर्मियों ने रविवार को संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र में गश्त की। इस दौरान जंगल में किसी प्रकार का अतिक्रमण, अवैध वन कटान एवं संदिग्ध गतिविधियां संचालित होती नहीं मिली।
नेपाल सीमा से सटे जंगलों में वन्य जीवों का शिकार, जड़ी-बूटी समेत कई तरह के विदेशी सामानों की तस्करी के अलावा अतिक्रमण और वन कटान जैसी सूचनाएं समय-समय पर मिलती रहती है। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हर माह सीमा क्षेत्र में एसएसबी, वन विभाग और नेपाली सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से गश्त करती हैं।
 इसी क्रम में रविवार सुबह 8 से 10 बजे तक 57वीं वाहिनी एसएसबी ए सम्भाव धनुषपुल के सहायक कमांडेंट दीवान सिंह के नेतृत्व में एसएसबी, वन विभाग और एपीएफ नेपाल के जवानों ने गढ़ीगोठ के पास स्थित पिलर नंबर 802/11 से लेकर 803/10 तक तक संयुक्त गश्त की। उन्होंने सीमा स्तंभों का भी निरीक्षण किया। साथ ही नेपाल के गांव में लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया, उसने घर पर ही रहने को कहा। गश्त के दौरान अवैध वन कटान, अतिक्रमण समेत किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां संचालित होती नहीं मिली। गश्ती दल में एसएसबी के उपनिरीक्षक विनोद प्रसाद कांडपाल, सहायक उपनिरीक्षक हीरा सिंह, महावीर सिंह, वस्तीदान देवल, दिनेश सिंह, ईश्वर सिंह, हरीश कुमार, अजय कुमार, वन दरोगा महीमगिरी गोस्वामी, आरक्षी दीपक कुमार, एपीएफ नेपाल के निरीक्षक हरि बहादुर वासनेट, एसएचसी मन बहादुर धामी, दान बहादुर धामी, एएचसी आकाश सूद, पुष्कर नाथ, सीटी बुद्धि बहादुर पून, प्रेम बहादुर सूद शामिल थे।

Breaking News- जानिये कब से बन्द हो रही है जनशताब्दी एक्सप्रेस। Banbasa News

होम आइसोलेशन में कोविड पॉजिटिव मरीज याद रखें ये बातें। Banbasa News

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ