Breaking News - जम्मू - कश्मीर के बारामुला में CRPF की टुकड़ी पर लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी हमला।

 
Breaking News - Terrorist attack on CRPF security forces in Baramulla, Jammu and Kashmir - Banbasa News - Champawat Khabar - Banbasa Samachar

कश्मीर में गश्त करते सेना के जवान (फ़ाइल चित्र)

जम्मू। जम्मू- कश्मीर के बारामुला से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आयी है। यहां आज सुबह आतंकियों ने बड़े ही सुनियोजित ढंग से CRPF की टुकड़ी पर हमला बोलते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें दो पुलिसकर्मी मौके पर ही शहीद हो गये और दो नागरिकों की भी जान चली गयी। आतंकियों की तलाशी में बारामुला में सुबह से ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। यह घटना बारामुला के सोपोर की है।


    कश्मीर के आईजी श्रीमान विजय कुमार जी ने जानकारी दी कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है। उन्होंने बताया कि इस हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हुये हैं। जिनको इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Breaking News - Terrorist attack on CRPF security forces in Baramulla, Jammu and Kashmir - Banbasa News - Champawat Khabar - Banbasa Samachar

CRPF के सुरक्षाकर्मी सर्च ऑपरेशन करते हुये (फ़ाइल चित्र)


   आपको ज्ञात होगा कि इससे पहले भी मार्च के महीने में इसी तरह की घटना को अंजाम देते हुये दो आतंकियों ने पुलिस की पेट्रोलिंग टीम हमला किया था। जो कि श्रीनगर के बाहरी इलाके हुआ था। इसमें भी इसी तरह 2 जवान मौके पर शहीद हुये।

    पिछले 14 मार्च को भी सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच झड़प हुई थी। जिसमें सुरक्षाबलों द्वारा एक आतंकी को तुरन्त मार गिराया था। जबकि रात भर चले ऑपरेशन के बाद दूसरे आतंकी लश्कर - ए - तैयबा के कमांडर अहमद बानी को सुबह ढेर कर दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ