बनबसा। सीमान्त क्षेत्र बनबसा के लिये आज का दिन फिर एक खुशखबरी लेकर आया है। बनबसा के एक और बेटे ने आज बनबसा क्षेत्र का नाम रौशन किया है। योगेश चन्द उर्फ योगी पूर्व फौजी श्री कमल चन्द के पुत्र हैं। उनकी माता कलावती चन्द जी गृहणी हैं। योगेश चन्द बनबसा के देशीफार्म गाँव का निवासी है। आप सभी को यह जानकारी देते हुये आपार हर्ष हो रहा है कि योगेश का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है।
आपको बताते चलें कि योगेश की प्रारंभिक व मध्यमिक शिक्षा NHPC, बनबसा स्थित केन्द्रीय विद्यालय नं० 02 से हुयी है। अपनी इन्टर की पढ़ाई पूरी करने के बाद योगेश ने भारतीय सेना में क्लर्क के पद के लिये आवेदन किया था। फिर सेना की परीक्षा पास कर के योगेश भारतीय सेना में क्लर्क के पद पर चयनित हो गया था। सेना में अपनी ट्रेनिंग के दौरान ही उसने इंटरनल एग्जाम दिये, जिसके बाद योगेश चन्द का चयन Indian Army में लेफ्टिनेंट के पद पर हो गया।
उनके सहपाठी मित्र निक्की से ज्ञात हुआ कि योगेश एक होनहार मेधावी छात्र होने के साथ-साथ फ़ुटबॉल का भी बहुत अच्छा खिलाड़ी है। उसे फुटबॉल खेलना बहुत पसन्द है और उसने बनबसा मिनी स्टेडियम, बनबसा में कई फुटबॉल टूर्नामेंट में अपनी टीम को जीत दिलायी है। उनके कई सहपाठी मित्रों द्वारा योगेश की इस उप्लाप्धि पर ख़ुशी जतायी गयी।
योगेश के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर पूरे बनबसा क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सोशल मीडिया पर योगेश को जनप्रतिनिधियों व उनके परिचित लोगों द्वारा बधाई संदेश देने वालों का तांता लगा हुआ है। चन्द फाउंडेशन के सदस्य व उत्तराखण्ड पुलिस के जवान देशीफार्म निवासी दिनेश चन्द (गज्जू दा) तथा चन्द फाउंडेशन के अन्य सदस्यों मोहन चन्द, पारस चन्द, सौरभ चन्द, शिखर चन्द आदि सदस्यों द्वारा भी योगेश के लेफ्टिनेंट बनने पर खुशी जाहिर की गयी व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये योगेश चन्द को शुभकामनाएं दी गयीं हैं।
गज्जू दा ने बताया कि छोटे भाई ने उनका सपना साकार किया है, वह अपने छोटे भाई की इस उपलब्धि पर बहुत खुश हैं, उनके माता पिता भी काफ़ी खुश हैं। उनका छोटा भाई भी भारतीय सेना में जवान है। योगेश चन्द का पूरा परिवार एवं रिश्तेदार देशसेवा में कार्यरत है। आज योगेश ने हम सबके सपनों को साकार करते हुये समस्त चन्द परिवार, देशफार्म गाँव सहित बनबसा का नाम रौशन कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा बनबसा में प्रतिभाशाली युवाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बहन प्रियंका बिष्ट के नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनने पर भी खुशी जताते हुये उनको शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
बनबसा न्यूज़ की तरफ से भी छोटे भाई योगेश चन्द को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनायें।
0 टिप्पणियाँ