Banbasa News - भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर बनबसा पुलिस द्वारा 07 लाख रुपये का कपड़ा बरामद किया गया।

भारत नेपाल सीमा से बरामद माल के साथ शारदा बैराज चौकी इंचार्ज व उनकी पुलिस टीम। 


 बनबसा। सीमान्त क्षेत्र की बनबसा पुलिस द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर अंतरराष्ट्रीय तस्करी को रोकने में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुयी है, बनबसा थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा बैराज चौकी के चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगभग सात लाख रुपये के अवैध कपड़े को बरामद किया, जो कि तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा था। 

 बुधवार मध्य रात्रि में लगभग 11:30 के आसपास मुखबिर खास की सूचना पर शारदा बैराज, बनबसा चौकी प्रभारी गोविन्द बिष्ट ने तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया। उन्हें मुखबिर द्वारा सीमा पर संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना मिली।

  उप निरीक्षक गोविन्द सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम फागपुर के पीछे शारदा नदी के पार रोखड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु दबिश दी। पुलिस टीम को अन्धेरे में लगभग 10-12 व्यक्ति कन्धे में कुछ सामान रखकर आते हुए दिखायी देने पर जब पुलिस टीम द्वारा उनके ऊपर टॉर्च की रोशनी मारी गयी तो वह सभी तस्कर अपने कंधों पर लदा सारा सामान छोड़कर नेपाल की ओर भाग गये। पुलिस टीम द्वारा रात्रि के अंधेरे में उन लोगों का काफी दूर तक पीछा किया गया। अंधेरे की वजह से तस्कर भागने में कामयाब रहे, लेकिन उनके द्वारा ले जाया जा रहा सारा सामान वहीं पर छूट गया। पुलिस ने सामान की तालाशी ली, तो उसमें से लगभग 308 पीस लेडीज सूट के और 17 थान कपड़ा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग सात लाख रुपये (700000 रु०) आंकी गयी है। 

  शारदा बैराज चौकी इंचार्ज ने आंशका जतायी कि उक्त माल सम्भवत: कस्टम टैक्स चोरी कर भारत से नेपाल ले जाया जा रहा होगा। पुलिस टीम द्वारा उक्त माल को कब्जे में लेकर कल दिनांक वृहस्पतिवार को आवश्यक कार्यवाही हेतु बनबसा कस्टम विभाग को सौंप दिया गया। पुलिस टीम में शारदा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गोविन्द सिंह बिष्ट, कॉन्स्टेबल यतेन्द्र रावत, कॉन्स्टेबल जीवन पाण्डेय और कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ