Banbasa News - बनबसा की बेटी प्रियंका बिष्ट ने किया बनबसा का नाम रौशन।

 
Banbasa News - Banbasa's daughter Priyanka Bisht made Banbasa's name bright.

बनबसा निवासी नर्सिंग लेफ्टिनेंट प्रियंका बिष्ट


बनबसा। सीमान्त क्षेत्र के लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि बनबसा निवासी बेटी प्रियंका बिष्ट ने बनबसा क्षेत्र का नाम रौशन किया है। प्रियंका बिष्ट उर्फ़ पिंकी स्व० श्री मोहन सिंह बिष्ट जी की पुत्री है और बनबसा के पचपकरिया गाँव की निवासी है। प्रियंका का चयन भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है।

Banbasa News - बनबसा की बेटी प्रियंका बिष्ट ने किया बनबसा का नाम रौशन।
नर्सिंग लेफ्टिनेंट प्रियंका बिष्ट को सम्मानित करते सेना के उच्च अधिकारी

आपको बता दें कि प्रियंका ने अपनी कक्षा 05 तक की प्रारम्भिक शिक्षा बनबसा के प्रभाती लाल गोयल सस्वती शिशु मन्दिर से व आगे की इंटर तक की पढाई श्री पूर्णागिरी इंटर कालेज, भजनपुर से की है। उनकी कामयाबी पर सरस्वती शिशु मन्दिर और भजनपुर इंटर कॉलेज के अनेक शिक्षकों ने ख़ुशी जाहिर करते हुये उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दीं हैं

सरस्वती शिशु मन्दिर के वर्तमान प्रधानाचार्य श्री कुंडल सिंह कार्की जी ने बताया ने बताया कि पूर्व शिक्षकों से उन्हें ज्ञात हुआ कि प्रियंका शिशु मन्दिर की एक मेधावी छात्रा थी, उसकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को उस पर गर्व है, साथ ही समस्त शिक्षकों की ओर से उसे हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई।

बनबसा न्यूज़ की तरफ से भी बहन प्रियंका बिष्ट जी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ