Banbasa News - सावधान ! अगर आप चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने वाले हैं, तो यात्रा करने से पहले पढ़िये यह आवश्यक खबर।

Banbasa News - सावधान ! अगर आप चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने वाले हैं, तो यात्रा करने से पहले पढ़िये यह आवश्यक खबर।

सावधान! अति आवश्यक कार्य होने पर ही करें चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा। 


चम्पावत। बरसात का मौसम शुरू होते ही चम्पावत राजमार्ग पर यात्रा करना खतरनाक हो गया है। बरसात की वजह से जगह-जगह रोड पर अचानक से पत्थर व मलवा गिर रहा है। कल सुखीढांग के समीप एक बाइक सवार युवक ऐसे ही एक पत्थर के चपेट में आने से बाल बाल बचा। सोशल मीडिया पर वह विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कोई व्यक्ति मलबे अथवा किसी गिरते पत्थर आदि से हथाहथ ना हो जाये, या किसी के साथ कोई अनहोनी या किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो इसलिए चम्पावत पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं।

Banbasa News - Be careful! If you are going to travel on Champawat-Tanakpur National Highway, then read this important news before you travel.

चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आये मलबे को JCB की मदद से हटाते हुये प्रशासन के लोग। 


    किसी भी प्रकार के खतरों की आशंका को भांपते हुये, जिला चम्पावत पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेश्वर सिंह के द्वारा एक आवशयक सूचना इस राजमार्ग पर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिये सोशल मीडिया के माध्यम से दी गयी है। अगर आप भी किसी आवश्यक कार्य से चम्पावत जाने वाले हैं, तो कृपया पहले यह सूचना अवश्य पढ़ें।

चम्पावत पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेश्वर सिंह के द्वारा जारी आवशयक सूचना:-

    दिनांक 12.06.2021 को जनपद चम्पावत के घाट चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में कल दिनांक से लगातार हो रही बारिश के कारण राजमार्ग चम्पावत से घाट के बीच भारतोली, लीसाडिपो, सिंगदा तथा चम्पावत से टनकपुर के बीच आठवांमील, अमरुबैंड, सिन्याड़ी, झालाकुड़ीबैंड, खटोली, बेलखेत, स्वाला आदि स्थानों पर मलवा, पत्थर, बोल्डर आदि गिरने से समय-समय पर रोड बाधित हो रही है। जिसे प्रशासन के सहयोग से खोला जा रहा है। अभी भी उक्त स्थानों पर लगातार बारिश होने के कारण मार्ग अवरुद्ध होने की सम्भावना बनी है।  

    अतः अति आवश्यक कार्य  होने पर ही उक्त राजमार्ग का प्रयोग करें तथा अपनी यात्रा शुरू करने से पूर्व पुलिस हेल्पलाइन नं० 05965-230607 व  9411112984 पर कॉल करके रोड के सम्बन्ध में जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

Banbasa News - पहली बरसात होते ही सड़कों में जलभराव शुरू, नगर पंचायत बनबसा के नालियों की तल्लीझाड़ सफाई के दावे फुस्स, स्थानीय लोगों में नाराजगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ