बनबसा। पहली बरसात होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे वार्ड नं० 01 व 02 के मध्य स्थित लिंक रोड में जलभराव शुरू होने से नगर पंचायत, बनबसा के बरसाती नालों व नालियों की तल्लीझाड़ सफाई के दावे एक बार फिर फुस्स साबित हुये। स्थानीय लोगों ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
बरसात का मौसम शुरू होते ही बनबसा नगर पंचायत के बड़े बड़े दावे व तैयारियों की पोल खुलना शुरू हो गयी है। कल की बरसात से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी के० एस० रंजन द्वारा बनबसा क्षेत्र की सभी नालियों की तल्लीझाड़ सफाई के दावे किये गये थे। लेकिन थोड़ी सी बरसात होते ही नगर पंचायत, बनबसा के सारे दावे हवा हवाई नजर आने लगे ऐसा कहना है बनबसा नगर पंचायत के वार्ड नं० 01 निवासी सामजसेवी, व्यवसायी व राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष निर्मल थ्वाल जी का।
दिनांक-12-06-2021 को निर्मल थ्वाल जी द्वारा सोशल मीडिया पर जलभराव की समस्या को लेकर एक खुला पत्र लिखा गया। यह खुला पात्र जिला आपदा विभाग चम्पावत और नगर पंचायत बनबसा को संबोधित करते हुये लिखा गया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर के पास बनबसा राजमार्ग, पेट्रोल पंप बनबसा के सामने लिंक मार्ग पर बरसात होते ही पानी भर जाता है, पूरी सड़क एक तालाब में तब्दील हो जाती है। फिर नाले व बरसात का गन्दा पानी उनके और आसपास के घरों के अन्दर आ जाता है, जिस से उनके पालतू जानवर भीग जाते हैं। कुछ समय पूर्व उनकी एक दुधारू गाय की इस पानी की वजह से मृत्यु हो गयी थी, साथ ही बरसाती नाले का पानी उनके घर में आने से घर निर्माण को रखा रेत भी इस में बह गया। जिस से उन्हें आर्थिक व मानसिक नुकसान उठाना पड़ा है।
श्री थ्वाल ने कुछ दिन पूर्व भी इस समस्या के सम्बन्ध में नगर पंचायत अध्यक्ष व अपने वार्ड के सभासद को इस विषय में मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराया था। साथ ही सोशल मीडिया में भी इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन नगर पंचायत की तरफ से सभी नाले व नालियों की सफाई का आश्वाशन मिलने पर वह आश्वस्त हो गये थे कि इस बार उन्हें बरसात में किसी प्रकार की समस्या सामना नहीं करना पड़ेगा।
निर्मल थ्वाल जी द्वारा सोशल मीडिया पर जलभराव के फोटो व विडियो साझा करते हुये, कुछ इस प्रकार से लिखा गया शिकायती पत्र:-
जिला आपदा विभाग, चम्पावत
नगर पंचायत, बनबसा
विषय:- बनबसा राजमार्ग, पेट्रोल पंप बनबसा के सामने लिंक मार्ग पर जलभराव के सम्बन्ध में।
चौंकिये नहीं, यह कोई नदी, नहर या तालाब नहीं अपितु मुख्य राजमार्ग से लगा बनबसा, जिला चम्पावत का महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है, जो वार्ड नं० 1 एवं 2 के मध्य है। यहां से इन दो वार्ड के अलावा बनबसा ग्रामसभा, चूनाभट्टा, चंदफार्म, देशीफार्म, देवीपुरा के ग्रामिणों की आवाजाही होती है, यही मार्ग आगे चलकर, बनबसा मिनी स्टेडियम, डिग्री कालेज और देवभूमि बी०एड कॉलेज को भी जाता है।
विगत तीन वर्षों से हल्की बारिश में भी यह मार्ग जलमग्न हो जाता है। इस मार्ग में पुलिया है, जो मलबे से बंद है।जिससे नाले के पानी का रूख आबादी की तरफ हो गया है। नाले के गंदे पानी से पास ही बने गौशाला में बंधे जानवर भीग गये। कुछ दिन पूर्व आयी बाढ से दूधारू गौमाता का इस त्रासदी के बाद बिमारी से निधन हो गया। जिसका इलाज सरकारी पशु चिकित्सालय से किया गया, पर बचाया नही जा सका। एवं घर निर्माण को रखा रेत भी पानी के तेज बहाव में बह गया, नगर पंचायत के ढूलमूल रवैये से आर्थिक, मानसिक, स्वास्थय का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
कृपया संबंधित विभाग एवं अधिकारी संज्ञान लेने की कृपा करें। इससे पूर्व भी प्रत्येक बरसात के समय में संबंधित विभाग, नगर पंचायत बनबसा को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया गया है, जिसका हल आज तक नहीं निकला है।
दिनांक-12-06-2021
निर्मल थ्वाल
जिलाध्यक्ष,राष्ट्रीय बजरंग दल(अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद)
989765XXXX
कृपया प्रभावित व्यक्ति एवं न्यायप्रिय जनता इस पोस्ट को शेयर कर अपना समर्थन दें।
धन्यवाद!
0 टिप्पणियाँ