बनबसा में जरूरतमंदों को आवश्यक खाद्य सामग्री बांटती पुलिस।
बनबसा। मिशन हौसला के तहत सीमांत क्षेत्र बनबसा की पुलिस जरूरतमंदों को लगातार आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित कर रही है। इसी क्रम में सीओ अविनाश वर्मा और बनबसा थानाध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम जब कोविड नियमों का पालन कराने एवं कानून-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए क्षेत्र भ्रमण पर गई तो उन्हें गरीब, असहाय, दिव्यांग एवं घरों में अकेले रहने वाले लोग मिले, जो कोविड कर्फयू के दौरान किसी प्रकार की आजीविका नहीं चलने की वजह से परेशान थे। यह जानकार उन्होंने इन लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री बांटी।
मिशन हौसला के तहत आज फिर बनबसा पुलिस ने की जरुरतमंद लोगों की मदद।
खाद्य सामग्री पाने वालों में बनबसा नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार की रजिया बेगम, नाजमा, मुख्तयार, हबीबन, अघोरी कमला देवी, लल्लू, प्यारे लाल, जुम्मन, मो.मियां आदि शामिल थे। बनबसा थाना अध्यक्ष श्री सोलंकी ने बताया कि आगे भी बनबसा पुलिस जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए मिशन हौसला के तहत कार्य करते रहेगी।
0 टिप्पणियाँ