![]() |
Banbasa News - अति आवश्यक सूचना |
बनबसा। टनकपुर पावर स्टेशन NHPC के चिकित्सालय में अब सप्ताह के छ: दिन 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग वालों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। जबकि श्री पूर्णागिरि इंटर काॅलेज भजनपुर में 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयुवर्ग वालों के टीकाकरण का कार्य अबसे सप्ताह में केवल चार दिन होगा।
नोडल अधिकारी डाॅ० उमर ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की वजह से श्री पूर्णागिरि इंटर काॅलेज का केंद्र बुधवार, शनिवार को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए बंद रहेगा, जबकि टनकपुर पावर स्टेशन के चिकित्सालय में सप्ताह में छ: दिन टीकाकरण होगा। डॉ० उमर ने बताया कि रविवार को दोनों सेंटर साप्ताहिक छुट्टी के लिए बंद रहेंगे। ज्ञात हो कि आज बुधवार होने की वजह से भजनपुर टीकाकारण केन्द्र बन्द रहा।
जबकि डाॅ० ज्योतिर्मय जैन ने बताया कि टनकपुर पावर स्टेशन NHPC के चिकित्सालय में बुधवार को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात थी, लेकिन एक भी 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्ति के नहीं आने की वजह से टीकाकरण का कार्य NHPC केन्द्र पर नहीं हुआ।
- अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया यह जानकारी अन्य लोगों तक भी पहुंचाये, साथ ही हमारा फेसबुक पेज भी फॉलो कर लें।
0 टिप्पणियाँ