![]() |
बनबसा के वार्ड नं० 07 में सैनेटाइजर का छिड़काव करती वार्ड की सभासद रंजना कश्यप। |
बनबसा। कोरोना महामारी को देखते हुए नगर पंचायत की ओर से नगर के विभिन्न वार्डों में सैनेटाइजर का लगातार छिड़काव किया जा रहा है। इसी कर्म में मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल और प्रभारी अधिशासी अधिकारी डाॅ० केएस रंजन के दिशा-निर्देश पर पर्यावरण मित्रों ने वार्ड संख्या सात में सैनेटाइजर का छिड़काव किया। इस दौरान प्रत्येक घर, गलियों आदि में भी सैनेटाइजर छिड़का गया।
इस काम में वार्ड नं० 07 की सभासद रंजना कश्यप ने भी पर्यावरण मित्रों का सहयोग किया। रेनू अग्रवाल जी ने बताया कि सैनेटाइजर का छिड़काव लगातार जारी रहेगा। इसके अलावा नगर पंचायत बनबसा क्षेत्र की नालियों की सफाई का काम भी जोरों पर चला रहा है। मंगलवार को वार्ड नंबर दो स्थित एनएच किनारे के नाले की तलीझाड़ सफाई की गई।
0 टिप्पणियाँ