![]() |
Banbasa News |
बीते दिनों हुई बारिश के दौरान टनकपुर में तीन लोग शारदा नदी में बह गए थे, जिसमें से दो के शव बरामद हो चुके थे, जबकि तीसरे बच्चे की तलाश में टनकपुर और बनबसा पुलिस ने सर्च अभियान चलाया हुआ है। इधर, बनबसा थानाध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी के निर्देशन में एसआई रमेश चंद्र तिवारी, जलपुलिस के प्रताप गड़िया, तनवीर आलम, अभिनंदन गौड शनिवार को शारदा किनारे पहुंचे तो यहां कैनाल पुल से लगभग एक-डेढ किमी आगे चौथे बंधे पर संदिग्ध अवस्था में एक शव पड़ा मिला, जो आधा नदी और आधा जमीन पर था। शव पुरुष का था और उसका सिर नहीं था। साथ ही उसके शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर भिजवाया और फिर उसे 72 घंटों के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, शव की शिनाख्त के लिए पुलिस नेपाल सीमा क्षेत्र में लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही पहाड़ी जिले की पुलिस को भी अज्ञात शव मिलने सूचना दे दी है।
बनबसा थानाध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि शव एक महीना पुराना लग रहा है, जिसके सड़े-गले होने के साथ ही सिर विहीन होने के कारण शिनाख्त में दिक्कत आ रही है। फिलहाल पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। शिनाख्त नहीं होने पर 72 घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ