 |
बनबसा के वार्ड चार में बिखरा पड़ा मलबा। |
बनबसा। बनबसा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नं० 04 में नाली पुनर्निर्माण के बाद मलबा नहीं हटने से वार्डवासी काफी भड़क गये हैं। उन्होंने नगर पंचायत के प्रति गहरा आक्रोश जताते हुए शीघ्र ही मलबा हटाने की मांग की है। वार्ड वासियों का कहना है कि नगर पंचायत बनबसा की ओर से करीब 15 दिन पहले उनके वार्ड में पुरानी नाली को तोड़कर नई नाली का निर्माण कराया गया था, लेकिन अब तक पुरानी नाली का मलबा वार्ड में ही पड़ा है, इससे वार्डवासी खासे परेशान हैं। उनका आरोप है कि मलबे की वजह से नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी भी वार्ड में नहीं आ पा रही है, जिससे वार्ड में गंदगी का अंबार लगता जा रहा है और लावारिस पशु दिनभर वार्ड में इधर उधर घूमते रहते हैं। उन्होंने आशंका जताई कि वार्ड में गंदगी फैलने पर लोग संक्रामक बीमारियाें की चपेट में भी आ सकते हैं। वार्ड वासी विनोद उप्रेती, दीपक वर्मा, मनोज मित्तल, हरीश उप्रेती, नवीन उनियाल, बीना रावत आदि ने नगर पंचायत की कार्यप्रणाली और सुस्त रवैये पर आक्रोश जताते हुए मलबे को शीघ्र हटाने की मांग की है। वहीं इस मामले में सफाई देते हुये नगर पंचायत, बनबसा की चेयरमैन रेनू अग्रवाल ने कहा कि लेबर नहीं मिलने की वजह से मलबा हटाने में विलंब हुआ है, लेकिन अब ठेकेदार को निर्देशित कर दिया गया है, वह वार्ड नं० 04 से नाली का टूटा हुआ मलबा हटा ले। एक-दो दिन में मलबा पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। इसके अलावा नाली में कीटनाशक का स्प्रे और सफाई करने के लिए कर्मचारी को भेजा है। वार्ड से कूड़ा नियमित उठाया जा रहा है। जहां पर गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है, वहां पर पर्यावरण मित्र द्वारा अपनी ठेली में कूड़ा उठाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ