![]() |
Banbasa News |
बनबसा। बनबसा पुलिस का कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन पर चालान काटने का अभियान जारी है। इसी क्रम में आज भी मंगलवार को बनबसा ठाणे के एस०आई० अरविंद कुमार ने जगबूढ़ा पुल पर दस लोगों के कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन करने पर चालान काटे। एस०आई० कुमार ने बताया कि लोगो को इतना समझाने के बाद भी कुछ लोग अभी भी राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये कोरोना नियमों और गाइडलाइन्स की जानकारी होने के बावजूद उनका पालन नहीं कर रहे हैं और ऐसे लोग अपने साथ दूसरों की ज़िन्दगी को भी खतरे में डाल रहे हैं। खासकर जिले एवं राज्य से बाहर से आने वाले व्यक्ति कोरोना नियमों का उलंघन कर रहे हैं। इसलिए आगे भी ऐसे लोगो का कोविड-19 के नियमो का उलंघन करने पर चालान किया जाता रहेगा। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड प्रदेश के साथ ही कुछ दिनों से बनबसा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आयी है।
0 टिप्पणियाँ