बनबसा के करोना वारियर्स को स्ट्रीमर व मॉस्क देते टनकपुर के व्यापार मण्डल के पदाधिकारी
बनबसा। आज टनकपुर व्यापार मंडल द्वारा हमारे बनबसा की जगबुढा सीमा पर तैनात फ्रंटलाइन करोना वारियर्स को स्टीमर व मास्क देकर टनकपुर के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया एवं उनके द्वारा इस भीषण कोरोना महामारी के समय में दिन रात लगन पूर्वक कार्य करने की सराहना कर हाथ जोड़ कर अभिवादन प्रेषित किया।
0 टिप्पणियाँ