![]() |
टनकपुर पावर स्टेशन के चिकित्सालय में टीकाकरण करती स्वास्थ्य विभाग की टीम। |
बनबसा। टनकपुर पावर स्टेशन NHPC के चिकित्सालय में एक सप्ताह बाद 45 से अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया। इस दौरान 45 से अधिक आयुवर्ग के कुल 50 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। दूसरी ओर श्री पूर्णागिरि इंटर काॅलेज भजनपुर में तीन दिन बाद आज 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।
कोरोना वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने की चलते टनकपुर पावर स्टेशन के चिकित्सालय में पिछले एक सप्ताह से टीकाकरण का कार्य बंद था, इस कारण 45 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को निराश लौटना पड़ रहा था। और भजनपुर इंटर काॅलेज में शनिवार को टीकाकरण कार्य बंद था, जबकि रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार को 18 से अधिक आयु के लोगों को टीके लगने शुरू हुए। नोडल अधिकारी डाॅ० उमर ने बताया कि सोमवार को टनकपुर पावर स्टेशन के चिकित्सालय में 45 से अधिक आयु के कुल 50 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई, जबकि भजनपुर इंटर काॅलेज में 18 से अधिक आयु के 95 लोगों को टीके लगे। यहां टीकाकरण करने वाली टीम में एएनएम भावना, देवकी रावत, गणेश चंद, विष्णुदत्त परगांई, कृष्णपाल सिंह बोरा, गिरीश चंद्र जोशी, गरिमा शामिल रहे।
जबकि टनकपुर पावर स्टेशन NHPC के चिकित्सालय में डाॅ० ज्योतिर्मय जैन के निर्देशन में टीकाकरण करने वाली टीम में विनीता, भगवती, शुभम, प्रियंका, संजय, मंगला, फार्मेसिस्ट रत्नाकुमार शामिल रहे।
Banbasa News - बनबसा पुलिस ने फिर मिशन हौसला के तहत की जरूरतमंद परिवार की मदद।
0 टिप्पणियाँ