Banbasa News - बनबसा पुलिस ने फिर मिशन हौसला के तहत की जरूरतमंद परिवार की मदद।

बनबसा थाने में राशन किट लेने आई कोरोना से मृत व्यापारी की पुत्री 

बनबसा। करीब पखवाडे़ पूर्व कोरोना से हुई व्यापारी की मौत के बाद आर्थिक संकट से घिरे परिजनों की मदद को पुलिस ने हाथ बढ़ाया है। बनबसा थानाध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि बनबसा वार्ड नंबर दो इंदिरा काॅलोनी निवासी टिकेंद्र मेहरा नेपाल में कोल्डड्रिंक का कारोबार करते थे। घर में उनकी पत्नी पुष्पा मेहरा और दो बेटियां हैं। करीब पखवाडे़ पूर्व व्यापारी की कोरोना से मौत हो गई। घर में कोई अन्य कमाने वाला नहीं होने से परिजनों के समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है। इसका पता चलने पर पुलिस ने मिशन हौसला के तहत सोमवार को उन्हें राशन किट उपलब्ध कराया। थानाध्यक्ष सोलंकी ने बताया कि पुलिस असहायों, गरीबों और कोरोना पीड़ितों की लगातार मदद कर रही है और आगे भी करती रहेगी। 

Banbasa News - नगर पंचायत बनबसा की ओर से सोमवार को नगर के वार्ड 5 और 6 में सैनेटाइजेशन का कार्य।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ