![]() |
बनबसा में नालियों की सफाई करते पर्यावरण मित्र। |
बनबसा। आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए नगर पंचायत, बनबसा की ओर से नगर की नालियों की तलीझाड़ सफाई जोरों पर चल रही है। बुधवार को नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों द्वारा वार्ड नंबर दो स्थित नालियों की सफाई की गई।
नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल और प्रभारी अधिशासी अधिकारी डाॅ.केएस रंजन के निर्देशानुसार नगर की नालियों का सफाई कार्य चल रहा है। पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि सफाई के बाद नालियों में कीटनाशक का छिड़काव भी किया गया, ताकि बरसात के मौसम में मच्छर, मक्खी और कीट पतंगे न पनप सकें। साथ ही कूड़े की वजह से बरसात में नालियों में पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों एवं दुकानों में न घुसे। उन्होंने लोगों से भी नालियों में कूड़ा-कचरा नहीं डालने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ