Banbasa News - नवयुवक रामलीला कमेटी जल्द ही शुरू करेगी टनकपुर में निशुल्क एम्बुलेंस सेवा।

उत्सव गार्डन, टनकपुर में बैठक करते नवयुवक रामलीला कमेटी के सदस्य


 टनकपुर। उत्सव गार्डन, टनकपुर में नवयुवक रामलीला कमेटी के सदस्यों ने बैठक कर कोरोना काल मे निर्धन व निशक्त जनों के सहायता हेतु निशुल्क सेवा के लिए एक एम्बुलेंस को टनकपुर में लॉन्च करने का निर्णय लिया है। नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा नगर में एम्बुलेंस की कमी को देखते हुए एम्बुलेंस शुरू करने का विचार बनाया गया। ज्ञात हो कि सरकारी एम्बुलेंस से उत्तराखण्ड प्रदेश के बाहर जाने की व्यवस्था नही हो पाती है, इस कारण कई बार लोगों को बहुत सी समस्याये होती हैं। सर्व विदित है कि टनकपुर के आसपास के क्षेत्र में अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं व बड़े अस्पतालों के आभाव में क्षेत्र की जनता को गंभीर रोगों के इलाज़ के लिए अक्सर उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्र पीलीभीत और बरेली के अस्पतालों में जाना पड़ता है जहाँ सरकारी एम्बुलेंस जाती नहीं है और प्राइवेट एम्बुलेंस वाले बहुत रूपये मांगते हैं। कमेटी द्वारा एम्बुलेंस शुरू करने के पीछे का मुख्य कारण प्रदेश से बाहर जाने की समस्या को खत्म करना है। साथ ही क्षेत्र के लोगों को एम्बुलेंस मोटे खर्च से बचाना है। 

 कमेटी के सदस्य मयंक पन्त ने बताया कि अभी इसको लेकर तैयारी चल रही है, इसके लिए टनकपुर नगर के लोगों का भी सहयोग लिया जा रहा है और बहुत से लोग स्वेच्छा से सहयोग भी कर रहे हैं। फिलहाल 1-2 दिन में धन की व्यवस्था करके टोकन मनी देकर एम्बुलेंस की बुकिंग कर दी जायेगी। टोकन मनी देने के 10-15 दिन बाद  एम्बुलेंस कमेटी को मिल जायेगी। बैठक में नवयुवक रामलीला कमेटी के विशाल अग्रवाल, मनोज प्रजापति, नीरज सिंह, मोहित धामी, हरीश शर्मा, गौरव गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।

नवयुवक रामलीला कमेटी के सदस्यगण

  ज्ञात हो कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जबसे कोरोना कर्फ्यू की घोषणा की गयी है, तबसे नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा उत्सव गार्डन, टनकपुर से निर्धन लोगो के लिए एक रसोई भी चलायी जा रही है। जिसमें निर्धन, कोरोना संक्रमित व आइसोलेट व्यक्तियों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था पहले से की जा रही है। इसके साथ ही कमेटी द्वारा असहाय व्यक्तियों व किन्ही कारणों से टनकपुर में फंसे मुसाफिरों के लिए भी भोजन व्यवस्था की जा रही है।

Banbasa News - बनबसा पुलिस को शारदा नदी किनारे से मिला संदिग्ध अवस्था में एक अज्ञात शव।

 Banbasa News - नगर पंचायत बनबसा के पर्यावरण मित्रों द्वारा आज वार्ड नंबर सात में किया गया सैनेटाइजर का छिड़काव।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ