![]() |
श्री पूर्णागिरि इंटर काॅलेज भजनपुर में वैक्सीन लगाती स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी। |
बनबसा। बनबसा क्षेत्र के दोनों कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर मंगलवार को कुल मिलकर 158 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान किसी को कोई दिक्कत या परेशानी नहीं हुयी।
श्री पूर्णागिरि इंटर काॅलेज भजनपुर, बनबसा में 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयुवर्ग के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसमें मंगलवार को 98 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गयी।
दूसरी तरफ टनकपुर पावर स्टेशन NHPC के चिकित्सालय में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, यहां मंगलवार को 60 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गयी।
साथ ही बनबसा के नोडल अधिकारी डॉ० उम्र द्वारा पुनः याद दिलाया गया कि बुधवार को कोरोना का टीकाकरण कार्य दोनों टीकाकरण केन्द्रों पर बंद रहेगा, साथ ही बनबसा क्षेत्र की जनता को संयम बरतने और सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील की।
Banbasa News - बनबसा पुलिस को शारदा नदी किनारे से मिला संदिग्ध अवस्था में एक अज्ञात शव।
0 टिप्पणियाँ