![]() |
बनबसा मिनी स्टेडियम (फाइल चित्र) चित्र साभार- firstrays |
बनबसा। लाॅकडाउन का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने बनबसा मिनी स्टेडियम में बने सुलभ शौचालय का ताला तोड़कर वहां रखी पानी की मोटर चोरी कर ली है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
सद्भावना क्लब मिनी स्टेडियम के सचिव पवन कापड़ी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि लाॅकडाउन की वजह से मिनी स्टेडियम में खेलने के लिए कोई नहीं आ रहा है। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने सुलभ शौचालय का ताला तोड़कर वहां रखी पानी की मोटर चोरी कर ली। मंगलवार को स्टेडियम में आए कुछ खिलाड़ियों ने सुलभ शौचालय का ताला टूटा देखा तो उन्हें शक हुआ, इस पर वह अंदर गए तो वहां मोटर नहीं थी। सचिव ने पुलिस से अज्ञात चोरों की धरपकड़ कर मोटर वापस दिलाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ