![]() |
Banbasa News - जानिये आज बनबसा के दोनों कोरोना टीकाकरण केन्द्रों पर कितने लोगों को लगी वैक्सीन। |
बनबसा। सीमांत क्षेत्र बनबसा के दोनों टीकाकरण केंद्रों में वृहस्पतिवार को भी 18 वर्ष अधिक आयुवर्ग और 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग वालों को कोरोना की वैक्सीन लगाये जाने का कार्य जारी रहा। श्री पूर्णागिरि इंटर काॅलेज भजनपुर में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयुवर्ग के कुल 90 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
जबकि टनकपुर पावर स्टेशन NHPC के चिकित्सालय में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के कुल 30 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। NHPC चिकित्सालय के डॉ० ज्योतिर्मय जैन के नेतृत्व में कोरोना टीकाकरण करने वाली टीम में विनीता, भगवती, शुभम, प्रियंका, संजय, मंगला, फार्मेसिस्ट रत्नाकुमार शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ