बनबसा। चम्पावत जिले की सीमा पर बनबसा स्थित जगबूढ़ा पुल पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को 28 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच कर रिपोर्ट भेजी, जबकि 41 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए, जिसमें से एक भी पाॅजिटिव केस नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि अब पाॅजिटिव केसों में गिरावट देखने को मिल रही है। उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ