बनबसा में 02 जुलाई को कुल 05 टीकाकरण केन्द्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन। पढिये कहाँ लगेगी COVISHIELD और COVAXIN की दूसरी डोज।

 
बनबसा में 02 जुलाई को कुल 05 टीकाकरण केन्द्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन। पढिये कहाँ लगेगी COVISHIELD और COVAXIN की दूसरी डोज।

बनबसा। सीमान्त क्षेत्र बनबसा में 02 जुलाई, 2021 दिन शुक्रवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन APHC Banbasa, NHPC Banbasa, GIC Chandani, SPIC Bhajanpur और JHS  Pachpakariya में लगेगी।

  बनबसा के टीकाकरण केन्द्र जिनमें 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों को कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज लगेगी उसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बनबसा (APHC Banbasa) में 100 डोज कोविशील्ड वैक्सीन, टनकपुर पावर स्टेशन चिकित्सालय (NHPC, Banbasa) में 100 डोज कोविशील्ड वैक्सीन, राजकीय विद्यालय चन्दनी (GIC, Chandni) में 100 डोज कोविशील्ड वैक्सीन और जूनियर हाई स्कूल पचपकरिया (JHS Pachpakriya) में 50 डोज कोविशील्ड वैक्सीन लगेंगी।
 
    साथ ही तीन-चार दिन के अंतराल के बाद शुक्रवार से पुनः श्री पूर्णागिरी इन्टर कॉलेज, भजनपुर (SPIC, Bhajanpur) में Covaxin की दूसरी डोज के 200 टीके और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बनबसा (APHC Banbasa) में COVISHIELD वैक्सीन की दूसरी डोज के 25 टीके लगेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ