बनबसा। सीओ अविनाश वर्मा एवं बनबसा थाना पुलिस ने सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने और बिना मास्क के घूम रहे 20 लोगों के चालान काटे।
सीओ वर्मा ने शुक्रवार को जिले की सीमा पर स्थित जगबूढ़ा पुल पर बनी पुलिस चौकी, बाजार क्षेत्र, टनकपुर पावर स्टेशन के चिकित्सालय और मां पूर्णागिरि इंटर काॅलेज भजनपुर में संचालित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। टनकपुर पावर स्टेशन के चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक बिना मास्क और दो लोगों का सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर चालान काटा। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क जरूरी पहनने और बेहद जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की। वहीं, बनबसा थाने में तैनात एसआई अरविंद गुप्ता एवं एसआई विजयलक्ष्मी ने बाजार क्षेत्र में सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने और बिना मास्क के घूम रहे 17 लोगों के चालान काटे।कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? Banbasa News
0 टिप्पणियाँ