मिशन हौसला के तहत बनबसा पुलिस ने गरीब असहायों और विधवा महिलाओं की मदद की l Banbasa News

 

बनबसा पुलिस विधवा महिला को राशन वितरण करते हुये

बनबसा। मिशन हौसला के तहत सीमांत क्षेत्र की पुलिस का गरीबों, असहायों और विधवा महिलाओं की मदद करने का क्रम जारी है। बृहस्पतिवार को बनबसा थानाध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी, एसआई नैनराम विश्वकर्मा, कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने चंदनी के भुलवागोठ जाकर भावना पत्नी स्व.रमेश राम, मनीषा पत्नी जगदीश राम, मधु पत्नी स्व.दलीप राम को राशन किट बांटे। 


एसपी के आदेशानुसार और सीओ के निर्देशन में बांटे जा रहे राशन किट में दो किलो चावल, पांच किलो आटा, एक पैकेट नमक, एक किलो चीनी, एक किलो दाल, एक पैकेट चायपत्ती का शामिल है। थानाध्यक्ष सोलंकी ने बताया कि मिशन हौसला के तहत पुलिस का गरीब, असहायों को मदद करने का क्रम आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कोरोना काल में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ