बनबसा। NHPC बनबसा स्थित टनकपुर पावर स्टेशन के केन्द्रीय विद्यालय नंबर 02 (K.V.-2) में मंगलवार से योग सप्ताह का शुभारंभ हो गया है। यह ऑनलाइन योग सप्ताह 15 जून से 21 जून, 2021 तक अंतराष्ट्रीय योग दिवस के दिन तक चलेगा।
प्रचार्या रंजना बरफाल ने बताया कि सातवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में इस बार योग सप्ताह का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य 21 जून को होने वाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व छात्र-छात्राओं की तैयारी करवाना है। पीटीआई व गेम्स के टीचर ललित मोहन नेगी रोज ऑनलाइन माध्यम से छात्र-छात्राओं को योग सिखाने व रोजाना योग करने के लिये प्रेरित कर रहे हैं।
पहले दिन केन्द्र विद्यालय नं० 02 के शिक्षक मुद्द्स्सर द्वारा छात्रों को वीडियो दिखाकर, योग की उत्तपत्ति, योग के महत्त्व, योग के लाभ और मानव जीवन मे योग की उपयोगिता को बताया गया।
0 टिप्पणियाँ