Banbasa News - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बमनपुरी ग्राम प्रधान भावना नेगी की समस्याओं का संज्ञान लिया।

 

Banbasa News - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बमनपुरी ग्राम प्रधान भावना नेगी की समस्याओं का संज्ञान लिया।

बनबसा के बमनपुरी गांव में भरा बारिश का पानी।

बनबसा। चम्पावत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उदयप्रताप ने ग्रामसभा बमनपुरी में जलभराव, हुड्डी से कटाव समेत अन्य समस्याओं का संज्ञान लिया है। उन्होंने ग्राम प्रधान भावना नेगी को फोन कर समस्याओं को लेकर डीएम से मिलने का भरोसा दिलाया है।


 ज्ञात हो कि बनबसा का बमनपुरी गांव हुड्डी नदी किनारे बसा है। यहां की अधिकतर आबादी थारू जनजाति की है जो खेती-बाड़ी एवं मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं, लेकिन हर वर्ष बारिश का मौसम इस गांव पर कहर बरपाता है। हुड्डी नदी भी अपने पूरे वेग से गांव की तरफ कटाव करती है। लगातार हो रहे कटाव के कारण नदी और गांव का फासला बहुत कम रह गया है। बृहस्पतिवार को हुई बारिश में हुड्डी नदी उफान पर थी, जिस कारण और अधिक भू-कटाव हुआ। वहीं, पेट्रोल पंप के पीछे की पुलिया क्षतिग्रस्त होने और एनएच की पुलिया का मुहाना छोटा होने के कारण पानी निकासी बाधित है, जिससे एक दिन की बारिश में पूरा गांव जलमग्न हो गया है। अब भी पानी भरा होने से गांव के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस बाबत ग्राम प्रधान भावना नेगी ने उच्चाधिकारियों सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की। वहीं, इस बाबत समाचार अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उदयप्रताप ने इस समस्या का संज्ञान लिया है। उन्होंने ग्रामप्रधान से जलभराव एवं हुड्डी नदी के कटाव से संबंधित पत्र भेजने को कहा है। साथ ही इस बाबत जिलाधिकारी से मिलने का भी भरोसा दिलाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ