![]() |
बनबसा की अग्रसेन धर्मशाला को जाने वाले मार्ग पर भरा बारिश का पानी। |
बनबसा। रेलवे के अधीन वार्ड नंबर सात अग्रसेन धर्मशाला को जाने वाले मार्ग की हालत वर्तमान में बेहद खराब हो चुकी है। इसमें बने गड्ढों में अक्सर पानी भरा रहता है। निकासी नहीं होने से दो दिन पहले हुई बारिश का पानी अब भी इस मार्ग पर भरा हुआ है, जिससे लोगों का इस मार्ग पर चलना खासा मुश्किल हो गया है।
धर्मशाला लाइन स्थित यह मार्ग आगे चलकर भजनपुर और फागपुर गांव को भी जोड़ता है। इस कारण इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही होती है, लेकिन देखरेख के अभाव में यह मार्ग वर्तमान में बेहद जर्जर हो चुका है। इसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जो किसी भी बड़ी दुर्घटना का कर्ण बन सकते हैं। पिछले साल भी एक घोड़ा इस बारिश के पानी में बिजली का तार गिरने से तड़प तड़प के मर गया था। साथ ही निकासी की व्यवस्था नहीं होने से हल्की सी बारिश में भी मार्ग जलमग्न हो जाता है। मार्ग की दशा सुधारने के लिए यहां के स्थानीय लोगों ने कई बार इज्जतनगर रेलवे मंडल के अलावा क्षेत्रीय विधायक, नगर पंचायत अध्यक्ष को पूर्व में ज्ञापन दिया, लेकिन आजतक कोई संतोषपूर्ण कार्रवाई नहीं हुई है। धर्मशाला लाइन निवासी श्याम सिंह बिष्ट, कै० हयात सिंह मेहरा, दिगंबर पांडे, कमला बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, करण सिंह, कमरूद्दीन, डाॅ० विश्वास आदि ने पानी निकासी के साथ ही मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।
नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा रेनू अग्रवाल ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि जमीन और मार्ग रेलवे के अधीन है। बावजूद इसके उन्होंने मार्ग की दशा सुधारने के लिए कई बार रेलवे से परमिशन मांगी, लेकिन उन्हें परमिशन रेलवे द्वारा नहीं मिली। इस कारण न तो मार्ग की मरम्मत हो पा रही है और ना ही पानी निकासी के लिए पुलिया बन पा रही है। अगर रेलवे परमिशन दे तो वह नगर पंचायत की ओर से मार्ग और पुलिया का निर्माण करा दें।
0 टिप्पणियाँ