Banbasa News -बिजली विभाग की 11 हजार वोल्ट की लाइन पर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त होने के कारण मीना बाज़ार में लगभग 40 घंटे ठप्प रही विधुत आपूर्ति।

Banbasa News -बिजली विभाग की 11 हजार वोल्ट की लाइन पर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त होने के कारण मीना बाज़ार में लगभग 40 घंटे ठप्प रही विधुत आपूर्ति।

Banbasa News

बनबसा। नगर पंचायत आफिस के सामने बुधवार शाम साल का सूखा विशालकाय पेड़ गिरने से बिजली विभाग की 11 हजार वोल्ट की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे मीना बाजार क्षेत्र के लोगों को करीब 40 घंटे तक बिना बिजली के रहना पड़ा। वहीं, पेड़ गिरने से नगर पंचायत की रोड लाइट की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।

 क्षेत्र के जेई परविंदर सिंह ने बताया कि बुधवार शाम नगर पंचायत आफिस के सामने स्थित साल का सूखा विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया, इससे बिजली की लाइन टूट गई और मीना बाजार क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। सूचना मिलने तक रात हो गई, इस कारण काम पूरा नहीं हो सका, जबकि बृहस्पतिवार को पूरे दिन बारिश की वजह से काम नहीं हो पाया। शुक्रवार को सुबह से ही विभागीय कर्मी लाइन दुरुस्त करने में जुट गए और पूर्वाह्न 11 बजे तक आपूर्ति सुचारू कर दी गई। उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से कई जगह पेड़ और टहनिया टूटकर गिरने से बिजली की लाइन को नुकसान पहुंचा है। इसी वजह से मझगांव, देवीपुरा की तरफ भी आपूर्ति बाधित रही थी, जिसे शुक्रवार सुबह दुरुस्त कर दिया गया है।

 नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल ने बताया कि साल का पेड़ गिरने से पंचायत की रोड लाइट की लाइन और एक पोल क्षतिग्रस्त हुआ था। नया पोल लगाने के साथ ही लाइन को दुरुस्त कर आपूर्ति सुचारू की गई है। बता दें कि हल्की सी बारिश और हवा में भी मीना बाजार क्षेत्र की बिजली गुल हो जाती है। इससे यहां के लोग काफी परेशान हैं। लोगों ने विभागीय अधिकारियों से व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ