Banbasa News - बाजार खुलते ही बनबसा में खरीदारी को उमड़ी ग्राहकों की भीड़।

Banbasa-News-Crowds-of-customers-gathered-shop-Banbasa-as-soon-as-market-opened

बनबसा बाजार में खरीदारी को उमड़ी ग्राहकों की भीड़।

बनबसा। कोविड कर्फ्यू के बीच एक सप्ताह बाद शुक्रवार को परचून की दुकानें सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक खुली रही। इस दौरान लोगों ने अपनी जरूरत का सामान खरीदा। बनबसा बाजार में ग्राहकों के उमड़ने से बाजार में खासी चहल-पहल भी रही।

ज्ञात हो कि शासनादेश के बाद 21 मई शुक्रवार को सब्जी, मीट, मुर्गा, मेडिकल स्टोर, राशन के अलावा परचून की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खोलने के आदेश थे। एक सप्ताह बाद दुकानें खुलने से बाजार में सुबह से ही चहल-पहल नजर आने लगी थी। धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ती गई और बाजार ग्राहकों से भर गया। लोगों ने जरूरत का सामान खरीदा। इस बीच कई स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन कम हुआ। समय कम होने की वजह से हर कोई सामान खरीदने की जल्दी में दिखा। वहीं, दुकानदार भी काफी व्यस्त दिखे। किराना व्यापारी जयप्रकाश ने बताया कि दुकानें खोलने का समय कम होने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल रहा। ग्राहक भी जल्दी-जल्दी सामने खरीदने को आतुर थे, जबकि उन्हें भी कम समय में अधिक ग्राहकों को सामान देना था।

 साथ ही बनबसा थाने की एसआई अंजू यादव, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह दिलवाल, दीपक रावत सुबह से ही बाजार में तैनात थे। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की, जबकि चार लोगों के चालान भी काटे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ