Banbasa News- NHPC चिकित्सालय में 45+ आयुवर्ग के लोगों का चौथे दिन भी टीकाकरण कार्य ठप रहा।

Banbasa News- NHPC चिकित्सालय में 45+ आयुवर्ग के लोगों का चौथे दिन भी टीकाकरण कार्य ठप रहा।

Banbasa News

बनबसा। टनकपुर पावर स्टेशन NHPC के चिकित्सालय में वैक्सीन नहीं आने के कारण चौथे दिन भी टीकाकरण कार्य ठप रहा।

 45 से अधिक आयु के लोगों को टनकपुर पावर स्टेशन एनएचपीसी, बनबसा के चिकित्सालय में वैक्सीन लगाई जा रही थी। लेकिन पिछले चार दिनों से वैक्सीन नहीं आने के कारण टीकाकरण कार्य ठप है। इस कारण केंद्र में आ रहे लोग निराश लौट रहे हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि वैक्सीन आने पर ही 45 से अधिक आयु के लोगों को टीके लगाए जा सकेंगे। फिलहाल 18 प्लस वालों का टीकाकरण कार्य श्री पूर्णागिरी इंटर कॉलेज भजनपुर, बनबसा में जारी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ