![]() |
Banbasa News |
45 से अधिक आयु के लोगों को टनकपुर पावर स्टेशन एनएचपीसी, बनबसा के चिकित्सालय में वैक्सीन लगाई जा रही थी। लेकिन पिछले चार दिनों से वैक्सीन नहीं आने के कारण टीकाकरण कार्य ठप है। इस कारण केंद्र में आ रहे लोग निराश लौट रहे हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि वैक्सीन आने पर ही 45 से अधिक आयु के लोगों को टीके लगाए जा सकेंगे। फिलहाल 18 प्लस वालों का टीकाकरण कार्य श्री पूर्णागिरी इंटर कॉलेज भजनपुर, बनबसा में जारी है।
Banbasa News- एसएसबी ने सीमावर्ती क्षेत्र मझगांव में गश्त करने के साथ ही ग्रामीणों को दी जलशक्ति अभियान की जानकारी।
0 टिप्पणियाँ