Banbasa News- चन्दनी व बमनपुरी के ग्रामप्रधानों ने एसएसपी को पत्र भेजकर कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Banbasa News- चन्दनी व बमनपुरी के ग्रामप्रधानों ने एसएसपी को पत्र भेजकर कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Banbasa News

बनबसा। जंगल से सटे चंदनी और बमनपुरी ग्रामसभाओं में इन दिनों कच्ची शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है। तस्कर खटीमा के आलावृद्धि गांव से कच्ची शराब लाकर यहां बेचते हैं। इससे गांव का माहौल पूरी तरह खराब हो रहा है। वहीं, दोनों ग्रामसभाओं के प्रधान ने ऊधम सिंह नगर के एसएसपी को पत्र भेजकर कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर इस धंधे पर अंकुश लगाने की मांग की है।

 पत्र में चंदनी के प्रधान अनिल कुमार और बमनपुरी प्रधान भावना नेगी ने कहा है कि उनकी ग्रामसभाएं चंपावत जिले के आखिरी कस्बे बनबसा में स्थित हैं और इनकी सीमाएं जंगल से लगी हैं। इस कारण यहां कच्ची शराब लाकर धड़ल्ले से बेची जा रही है। चूंकि आलावृद्धि कच्ची शराब का गढ़ है। इस कारण कुछ आवारा किस्म के युवक वहां से कच्ची शराब लाकर उनकी ग्रामसभाओं में बेचते हैं। कोविड कर्फ्यू के दौरान यह धंधा काफी बढ़ गया है। लोग कच्ची शराब पीकर मारपीट एवं गालीगलौज करते हैं। इससे गांव का माहौल काफी खराब हो रहा है। कुछ मजदूरी करने वाले लोग वहां से कच्ची शराब पीकर घर आते हैं और महिलाओं से मारपीट करते हैं। इस कारण घरेलु हिंसाएं भी बढ़ रही हैं।

 हालांकि, बनबसा पुलिस आए दिन शराब तस्करों को पकड़ती रहती है, लेकिन आलावृद्धि ऊधम सिंह नगर जिले में होने की वजह से बनबसा पुलिस शराब बनाने वाले माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाती। वहीं, इसकी खबरें अखबारों में छपने से उनके गांव की छवि धूमिल होती है। उन्होंने एसएसपी से कच्ची शराब बनाने वाले माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ